
इस्लामाबाद एजेंसी। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और सूबे के पुनर्गठन के फैसले से बौखलाया पाकिस्तान अब दुनिया भर में भारत के खिलाफ समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है। अमेरिका की ओर से इस मामले में कोई मदद न मिलती देख पाकिस्तान ने अब चीन का रुख किया है और उसके विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी पेइचिंग रवाना हो गए हैं. माना जा रहा है कि कुरैशी चीन जाकर जम्मू-कश्मीर के मसले पर बातचीत करेंगे।
इस यात्रा के दौरान कुरैशी चीन के विदेश मंत्री वांग यी एवं अन्य कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहैल महमूद भी कुरैशी के साथ चीन की यात्रा पर गए हैं. इसी सप्ताह मंगलवार को भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके अलावा सूबे को दो केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख, में विभाजित करने का विधेयक भी पारित किया गया है।सोर्स ऑफ पलपल इंडिया।
इस पर बौखलाए पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत के इस फैसले के खिलाफ है और इसके विरोध में हर संभावित विकल्प पर काम करेगा. इसी के तहत पाकिस्तान ने बुधवार को भारत के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों को डाउनग्रेड करने का फैसला लिया और द्विपक्षीय कारोबार को भी सस्पेंड कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal