ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे) यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी की निर्देशन में कराई गई।
प्रतियोगिता के परिणाम के बारे में वरिष्ठ प्रवक्ता व कॉलेज के यातायात प्रभारी प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि हमारे जीवन में यातायात के नियमों की उपयोगिता विषयक निबंध प्रतियोगिता में उजमा परवीन प्रथम, सम्पत्त चौरसिया द्वितीय, राजू चौधरी तृतीय रहे। यातायात के विभिन्न संकेत और उसके मायने विषयक कला प्रतियोगिता में प्रिंसी पांडेय प्रथम, कावेरी द्वितीय, जय प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे। यातायात के नियम विषयक क्विज प्रतियोगिता में श्रद्धा द्विवेदी
प्रथम, आदित्य झा द्वितीय, उपासना पांडेय तृतीय रहे। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में अंग्रेजी प्रवक्ता विपिननाथ त्रिपाठी आदि लगे रहे। बता दें कि इसके पूर्व कार्यशाला में विद्यार्थियों को विविध जानकारी दी गई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal