राष्ट्रीय आजीविका मिशन की टीम ने विकास खंड के कई गांवों में किया वृक्षारोपण

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)

10000 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक।
बभनी। विकास खंड में राष्ट्रीय आजीविका मिशन की टीम के द्वारा कई गांवों में जाकर पौधे लगाए गए और लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया बी एम एम मिथिलेश पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन की समस्त समूह सखियों को अपने अपने गांवों में पौधों के देखभाल के लिए जिम्मेदारी दे दी गई है

और उन्होंने यह भी बताया कि सबसे बड़ी समस्या हमारे क्षेत्र में वृक्षों की कटान को रोकना भी हमारा दायित्व है सरकार के द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना के तहत गांवों में महिलाओं को नि: शुल्क गैस क्नेक्शन दिए गए हैं इसके बाद भी पेड़ों की कटान पर रोक नहीं लग पा रहा है

इसके लिए हमारी टीम जागरुकता अभियान का काम करने वाली है जिसके लिए हम एक सशक्त कदम उठाएंगे एन आर एल एम मनीष शर्मा छत्तीसगढ़ के सटे कुछ गांवों में भी पौधे लगाकर उन्हें आवश्यकतानुसार नि: शुल्क पौधा देने के लिए बोले हैं बीएमएम महेश कुमार ने बताया कि चपकी डुमरहर मचबंधवा आसनडीह पोखरा बरवें बैना सुंदरी लांबी कोरची भीसूर गोंहड़ा रंदह करमघट्टी समेत एकतालिसों ग्राम पंचायतों में पौधे लगाए गए इस कार्यक्रम की नोडल बी एम मिथिलेश पांडेय रहीं यह कार्यक्रम महेश कुमार व विनोद कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ।

Translate »