वृक्षारोपण के साथ वृक्षों का संरक्षण भी बहुत जरूरी,वन क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार

सोनभद्र।उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आज वृक्षारोपण महाकुम्भ अवसर पर जरहा न्याय पंचायत के बिभिन्न गांवों , स्कूलों , वन भूमि , बंजर भूमि,तथा किसानों की खाली पड़ी भूमि में उत्तर प्रदेश सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिये वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जरहा वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नेमना, महुली, पिपरहर, इंजानी,में बिभिन्न खाली पड़ी वन भूमि पर एक साथ 39602 फल दार और छायादार बृक्षों का पौध रोपड़ कर हरियाली के साथ पर्यावरण के लिए सन्देश दिया वहीं जरहा न्याय पंचायत में संचालित बिभिन्न स्कूलों में कुल 14020 पौधों का रोपड़ किया गया ।कार्य क्रम में मुख्य रूप से वन क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार और डिप्टी रेंजर पंकज सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो वन कर्मी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने में समूचे दिन लगे रहे । इस अवसर पर रेंज अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि बृक्षारोपण ही मुख्य कार्य नही बल्कि लगाए गए पौधों का संरक्षण ही वन बिभाग का मुख्य उद्देश्य है उन्हों ने कहा कि आज के प्रदूषित युग मे मानव जीवन के लिए धरती का हरा भरा होना अत्यंत जरूरी है उन्हों ने कहा कि बीना हरियाली मानव जीवन अधूरा है।इसके अलावा ग्राम पंचायत सिरसोती, रजमिलान, डोड़हर ,महुली ,महरिकला ,झीलों,बीजपुर, नेमना , इंजानी, पिंडारी, लीलाढेवा ,सहित दर्जनो गांवों के किसानों केसाथ स्कूलों , सड़क किनारे आदि स्थानों पर सुबह से ही बृक्षा रोपड़ के महान कार्य को ग्राम पंचायत बिकाश अधिकारी अखिलेश दुवे ,सम्बंधित गाँवो के ग्राम प्रधान , बिभिन्न स्कूलों के अध्यापक, अध्यापिकाएं,छात्र,छात्राएं आंगनबाड़ी, सहायिका,आशा, सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग इस महान पर्व को सम्पन्न कराने में लगे रहे।

Translate »