22 कारोंण वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए परिषदीय विद्यालयों में किया गया वृक्षारोपण

सोनभद्र। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा शुक्रवार को भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाकर महाकुंभ का शुभारंभ किया गया।इस अभियान को आगे बढ़ाने का काम प्रदेश के समस्त जनपदों ,विद्यालयों समेत सभी सरकारी संस्थानों द्वारा किया जा रहा है।इसी क्रम में आज जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के कुशल निर्देशन खंड शिक्षाधिकारी रामाकांत राम के नेतृत्व में राबर्टसगंज ब्लाक समेत जनपद सोनभद्र के 1810 प्राथमिक विद्यालय और 654 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में भी सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया ।जिसके तहत आज विद्यालयों पर अध्यापक अध्यापिका द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया गया ।साथ ही वृक्षों के रख रखाव की जिम्मेदारी स्थानीय स्तर पर अभिभावकों और छात्रों को दिया गया।आज के वार्मिंग ग्लोबल की दुनिया में जहां पर प्रदूषण शीर्ष पर है, ऐसे में वृक्षारोपण प्रत्येक मनुष्य के लिए अहम हो गया है ।हर व्यक्ति को कम से कम 2 पौधे अपने आस-पास अवश्य लगाना चाहिए, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। और लोगों को स्वस्थ वातावरण में जीने का मौका मिले। इस दौरान वृक्षारोपण कर रहे हैं नया प्रचार प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि आज जनपद के प्रत्येक विद्यालयों में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाकर वृक्ष लगाए जा रहे हैं, और मुख्यमंत्री जी के 22 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने मैं विद्यालय की अहम भूमिका रहेगा।

Translate »