सोनभद्र। जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र में आज बोर्ड की बैठक नगर पालिका के सभागार में आयोजित की गयी। इस बैठक में सभासदों ने जमकर हंगामा किया जिसकी वजह से बैठक को स्थगित करना पड़ा। बोर्ड की बैठक शुरू हुई ही थी कि नगर के विकास कार्यो की सूची बोर्ड के प्रस्ताव के लिए अधिशासी अधिकारी ने रखना शुरू किया जिसका सभासदों ने विरोध किया।जिसकी वजह से नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र जायसवाल और सभासदों के बीच नोकझोक होने लगी।दोनो के बीच शुरू हुई नोकझोक इस कदर बढ़ गयी कि सभासदों ने अध्यक्ष और ईओ ओर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सभागार से बाहर आ गए जिस पर अध्यक्ष ने बोर्ड की बैठक को स्थगित कर दिया। इस पर सभासद अभिषेक गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ द्वारा नगर में विकास कार्यो का कोई प्रस्ताव नही लिया जा रहा है। बोर्ड की बैठक में अपनी बात रखने पर अध्यक्ष द्वारा धीमी आवाज में बात करने की बात कहा जाता है।