पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अक्साई चीन  भी अखंड भारत  का हिस्सा है -राम मधाव

नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रिय महासचिव राम माधव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और अक्साई चीन भी अखंड भारत का हिस्सा है।राम मधाव ने कहा कि संवैधानिक दृष्टि से कश्मीर का विलय पहले ही पूरा हो चुका है. पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा है। माधव के मुताबिक दूसरे देशों के अधीन हिस्से को वापस लेने का संकल्प पारित हो चुका है. साल 1994 में ही संसद सर्वसम्मति से संकल्प को पारित कर चुकी है

राम माधव ने आगे कहा कि यह किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश का विषय है. पहले भी अनुच्छेद 370 में 40 से ज्यादा संशोधन हुए लेकिन तब कोई नहीं बोला. बीजेपी ने पहली बार अनुच्छेद 370 में संशोधन किया. पूरी प्रक्रिया विधि सम्मत और संवैधानिक तरीके से हुई।. जम्मू-कश्मीर में हुई हालिया कार्रवाई के दौरान नेताओं को नजरबंद करने के सवाल पर राम माधव ने कहा कि राजनीति हिरासत एक सामान्य बात है।. हमारी पार्टी के नेताओं को भी कई राज्यों में इसका सामना करना पड़ा है. कई बार परिस्थितियों को देखते हुए ऐसे फैसले लिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही हालात सामान्य होने पर पाबंदियां हटा दी जाएंगी

Translate »