धर्म डेस्क।हिन्दू शास्त्रों में हर दिन किसी ना किसी भगवान की पूजा के लिए महत्व रखता है। जिस दिन सभी अलग-अलग भगवान की पूजा करते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करते हैं। इसी तरह बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है और बुधवार के दिन कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे बुध देव आपसे रुष्ट हो। जीवन में सफलता के लिए बुद्धि की बहुत जरूरत होती है और बुध देव बुद्धि के प्रदायक है। फिर भी कुछ काम ऐसे होते है जो बुधवार के दिन नहीं करने चाहिए। जीवन को हरा भरा बनाये रखने के इन कामो से दूरी बनाके रखनी चाहिए। तो आइये जाने इन कामो को-
– बुधवार के दिन किसी किन्नर का मजाक न करें। मिल जाने पर उन्हें भी भेंट स्वरूप कुछ पैसे अथवा उपहार दें।
-बुधवार के दिन पान का सेवन नहीं करना चाहिए।
-बुधवार के दिन नए जूते और कपड़े न तो खरीदने चाहिए और नही इन्हे पहनने चाहिए।
– बुधवार के दिन कन्या का अपमान न करे। और छोटी कन्या मिल जाए तो उसे उपहार के रूप कुछ भेंट करें या कुछ पैसे भी दे दे।
-बुधवार के दिन साली, बुआ, विवाहित बहन और बेटी को घर पर आने का निमंत्रण न दें।