
रामजियावन गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से बीजपुरवासी शोक में डूब गए। बुधवार की सायँ बीजपुर बाजार के तिराहे पर बजरंग दल,विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस के कार्यकर्ताओं और बाजार के व्यवसाइयों के साथ एक शांति सभा का आयोजन किया। शोक सभा मे सुषमा स्वराज की फोटो रखकर उसपे पुष्प अर्पित करके सभी लोगो ने श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की ।

अनिल त्रिपाठी ने उनके व्यक्तित्व और कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने प्रेरणा, प्रखर वक्ता ,पूर्व विदेश मंत्री, श्रध्देय सुषमा स्वराज जी का निधन देश के लिए अपूर्णनीय क्षति है। इस मौके पर संदीप गुप्ता,शिवधारी गुप्ता,डॉ गिरिजा शंकर पाण्डेय, जयराम शर्मा, संजय गुप्ता,विकास मंगला,राम बाबू वर्मा ,जसवंतसिंह,जयप्रकाश सिंह,सुनील सिंह ,रविन्द्र गुप्ता के साथ साथ समस्त कार्यकर्ता व बाजार के व्यसायी गण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal