वाराणसी/सासाराम। नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन उत्तरप्रदेश इकाई द्वारा स्थानीय भेलूपुर स्थित संघ कार्यालय में बुधवार को शोक सभा का आयोजन कर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रधांजलि दी गई।अध्यक्षता अवधेश नारायण चतुर्वेदी एवं संचालन प्रदेश महासचिव ओ.पी.शर्मा ने किया। सभा में उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौंन ने कहा की सुषमाजी एक सक्षम प्रशासक तथा देश एवं समाज की आवाज थी उनके असामयिक निधन से देश ने अपना एक अनमोल रत्न खो दिया जिसकी भरपाई सम्भव नही है।ओ.पी.शर्मा ने कहा की उनका निधन अपूर्णीय क्षति है,वे हमेशा देशवासियो के दिलो में जिन्दा रहेंगी।श्रधांजलि देने वालों में राष्ट्रीय सलाहकार इंदुभूषण तिवारी,मलिक वाजिद राम,तुलसी राम,जयप्रकाश कुशवाहा,रामनारायण यादव,राकेश यादव (सहयोगी),जगदा तिवारी,हृदयानंद पांडेय,बैजनाथ तिवारी,मनोज सिह सहित कई लोग शामिल थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal