नई दिल्ली.।देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कल यानी मंगलवार को निधन हो चुका है इसके बाद से पूरा देश शोक में डूब हुआ है।सुषमा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थी और यही कारण है की सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें अब तक श्रद्धांजलि दे चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर उनके नाम ये संदेश दिया है “भारतीय राजनीति में एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया। भारत एक असाधारण नेता के निधन से शोकसंतप्त है, जिन्होंने जनसेवा और निर्धनों के जीवन में सुधार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. सुषमा जी अपने आप में अलग थीं और करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत थीं।
विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा ने कई लोगों की मदद की है। सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री रहते हुए विदेश में फंसे लोगों की काफ़ी बार मदद की. इसमें भारत आने या भारत से जाने के लिए वीज़ा न मिलने जैसी दिक़्क़तों का ट्विटर पर समाधान देना भी शामिल था।