उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरटिया में हुआ बाल संसद का चुनाव

ओबरा /सोनभद्र(सतीश चौबे)उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरटिया में मंगलवार को बाल संसद का चुनाव ईवीएम मशीन द्वारा कराया गया।इस दौरान नीति आयोग के बीईए राहुल त्रिपाठी तथा प्रोसिडिंग अफसर की उपस्थिति में विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी प्रजापति, सहायक अध्यापिका अलका सिंह तथा अनुदेशक सुनील प्रसाद गुप्ता द्वारा स्वच्छ व निष्पक्ष तरीके से बाल संसद का चुनाव संपन्न कराया।

चुनाव प्रक्रिया के 9 पदों के चयन हेतु कुल 115 बच्चों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।लगभग दो घंटे चली इस चुनावी प्रक्रिया में प्रधानमंत्री पद पर आशीष कुमार का चयन हुआ।वही अध्यक्ष रोहित उपाध्यक्ष पूजा कुमारी बनी।खोया पाया सदन में आरती प्रजापति, खेल सदन में विनोद, व्यवस्था सदन में गणेश, पुस्तकालय सदन में मोहित, बागवानी सदन में रंजना, सांस्कृतिक सदन में मनीषा, शिक्षा सदन में खुशबू,अन्य बचत सदन में सीमा का चयन हुआ।कार्यक्रम में शामिल ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष शिवदत्त दुबे ने कहा कि बाल संसद विद्यालय के बच्चे बच्चियों का एक मंच है।इससे जीवन कौशल का विकास,बच्चों में नेतृत्व एवं निर्णय लेने की क्षमता का विकास करने तथा विद्यालय की गतिविधियों एवं प्रबंधन में भागीदारी बढ़ाने के साथ विद्यालय को साफ सुथरा रखने की क्षमता विकसित होती है।उन्होंने सभी बाल संसद के चयनित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।इस अवसर पर समिति के सचिव संतोष प्रजापति सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Translate »