
धर्म डेस्क।सप्ताह के सभी दिन भगवान की पूजा के विशेष महत्व रखता है। सभी भगवानों की पूजा दिनों के अनुसार करने से उनकी कृपा सदा बनी रहती है। बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है। किसी भी शुभ कार्य में आने वाली सभी बाधाओं से मुक्त होने के लिए भगवान गणेश जी पूजा की जाती है। भगवान गणेश जी की पूजा विधिवत रुप से करने से सभी संकटों से मुक्ति प्राप्त होती है।
उपाय-
– श्री गणेश की पूजा करने से पहले रोली और लाल सिंदूर को तिलक करेें। सिंदूर को लालिमा श्री गणेश को बहुत पसंद है और ऐसा करने से आपके घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होगी।
– श्री गणेश को मोदक बेहद पसंद है और मोदक को भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए पूजा समाप्त हो जाने के बाद श्री गणेश को मोदक का भोग लगायें इससे भगवान बहुत खुश होते हैं।
– भगवान श्री गणेश का पूजा दूर्वा से करें ऐसा करने से गणेश भगवान अपने भक्तो के भंडार के कुबेर से भर देते हैं।
– शनि की आराधना करने से भगवान गणेश बहुत खुश होते हैं क्योंकि शमी एक ऐसा पौधा है जिसकी पूजा करने से भगवान शिव, शनिदेव और गणेश जी सारे देवता खुश होते हैं। कहते हैंं कि जब भगवान श्रीराम को रावण पर विजय पानी थी तब उन्होंने ने भी शमी के पौधे की आराधना की थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal