नई दिल्ली।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर कहा- भारतीय राजनीति के एक गौरवपूर्ण अध्याय का अंत हो गया। गरीबों और समाज के लिए जीवन देने वाली अद्वितीय नेता के निधन पर पूरा भारत दुखी है। सुषमा स्वराज जी अपनी तरह की अकेली इंसान थीं। वे करोड़ों लोगों की प्रेरणा का स्रोत थीं।बताते चले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती किया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नितिन गडकरी एम्स में मौजूद हैं। थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी एम्स पहुंचेंगे। मोदी ने कहा कि सुषमा जी का निधन मेरे लिए निजी क्षति है।