सोनभद्र। शासन की मंशा के अनुरूप जिले की तीनों तहसीलों में ‘‘ सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस ‘‘ का आयोजन अगस्त महीने के पहले मंगलवार को किया गया। पहले मंगलवार के सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस की खासियत यह रही कि सभी अधिकारी अपना-अपना नेम प्लेट लगाकर जनता की समस्याओं को सुनते हुए मामले को निस्तारित करने के लिए तत्पर रहें। और तहसील परिसर में ही अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं का स्टाल लगाकर नागरिकों को जानकारी दे रहे थे।
मुख्य सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस घोरावल में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मौजूद सभी अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए कहा कि तहसील दिवस में अब सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागों के समस्याओं को सुनेंगे और जो प्रकरण मौके पर निस्तारित नहीं होंगे, उनका प्रकरण सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा
और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा।जिलाधिकारी ने लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग, पंचायत, जल निगम, वन विभाग, डूडा, भूमि संरक्षण, ग्राम विकास, राजस्व को सचेत करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारण के निर्देश दियें और जमीन सम्बन्धी विवादों के मामले में संभावित विवाद रोकने के लिए पाबंद कराने के साथ ही अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर रखने के आदेश दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण ही निस्तारण माना जायेगा, लिहाजा कोरम अदायगी के बजाय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय। तहसील सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी घोरावल डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय , तहसीलदार घोरावल सुरेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी आदि ने 179 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 05 मामलें निस्तारित किया और मौके पर जाकर निस्तारित करने के लिए 06 टीमों को भेजा जो 06 प्रकरणों को निस्तारित किये। इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल में कुल 11 मामले निस्तारित हुए, बाकी 168 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। मुख्य तहसील दिवस में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक चौधरी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी घोरावल डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय तहसीलदार घोरावल सुरेश चन्द्र, जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि मौजूद रहें।
अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस राबर्ट्सगंज में पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता के बनाये रखने की ताकीद करते हुए मौजूद कार्मिकां को लम्बित मामलों को निस्तारित करने की ताकीद की। उन्होंने मौके पर 180 मामलों को सुनते हुए मौके पर 04 मामलों को निस्तारित किये। इसके बाद अपर जिलाधिकारी ने 06 टीमें बनाकर क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत के मुताबिक निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमों को भेजा। अपर जिलाधिकरी योगेन्द्र बहादुर सिंह व उप जिलाधिकारी सदर द्वारा भेजी गयी टीमों द्वारा 04 मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर किया गया, इस प्रकार सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के दिन राबर्ट्सगंज तहसील प्रषासन द्वारा कुल 10 मामले निस्तारित किये गये। बाकी बचे 170 मामलों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान के अलावा तहसीलदार विकास पाण्डेय सहित तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।
उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस दुद्धी में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उप जिलाधिकारी श्री यादव ने पुराने लम्बित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता के बनाये रखने की ताकीद करते हुए मौजूद कार्मिको को लम्बित मामलों को निस्तारित करने की ताकीद की। उप जिलाधिकारी श्री यादव ने मौके पर मौजूद तहसील स्तरीय अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए सम्बन्धित समस्याओं को मौके पर निस्तारित करने के निर्देष दिये। उन्होंने मौके पर 85 मामलों को सुनते हुए मौके पर 02 मामलों को निस्तारित किये। इसके बाद उप जिलाधिकारी श्री यादव ने 06 टीम बनाकर क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत के मुताबिक निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमों को भेजा। भेजी गयी टीमों द्वारा 06 मामला का निस्तारण मौके पर जाकर किया गया, इस प्रकार सम्पूर्ण तहसील दिवस के दिन दुद्धी तहसील प्रशासन द्वारा कुल 08 मामले निस्तारित किये गये। बाकी बचे 77 मामलों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal