11 हजार बिजली की चपेट में 3 कावरियों को छोडकर सभी कावरियों को जिला अस्पताल से छुट्टी

सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के महलपुर में सोमवार को सोमनाथ मंदिर पर पैदल जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओ के साथ चल रही झांकी वाली टेलर ट्रक में ऊपर लगा झंडा 11000 केवी बिजली के तार के संपर्क में आने से वाहन में करंट प्रभावित हो गया जिससे दो युवतियों की मौत हो गई थी। जबकि 26 श्रद्धालु करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए थे। इस घटना में 26 घायलो का उपचार जिला अस्पताल में हुआ। जिनमे आज तीन घायलो को छोड़ कर शेष सभी घायलो की स्थित सामान्य होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया है।इस सम्बंध में आज भर्ती घायलो के वार्ड का निरीक्षण करते हुए सीएमएस ने बताया कि 26 झुलसे हुए घायलो को भर्ती किया गया था जिनमे तीन घायल की स्थित सही नही होने पर इलाज चल रहा है शेष सभी को स्थित सामान्य होने पर छुट्टी दे दिया गया है।इन तीन घायलो में राधिका की स्थित थोड़ी ठीक नही है जिसे ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया जा रहा है।बताते चले कि 5 अगस्त को वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नाग पंचमी के शुभ अवसर पर चोपन बैरियर स्थित सोमेश्वर घाट से सोननदी का जल लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष तथा बच्चे जल लेकर नाचते गाते हुए जुगैल थाना क्षेत्र के गोठानी स्थित अति प्राचीन बाबा सोमनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए नंगे पांव जा रहे थे यात्रा के दौरान ट्रक पर झांकी सजाई गई थी साथ ही भक्ति गीत डीजे के माध्यम से बज रहा था जैसे ही यात्रा महल पुर गांव के समीप पहुंची ऊपर से 11000 वोल्टेज का तार अचानक से ट्रक में बंधे झंडे से संपर्क में आ गया जिससे कि वाहन में अचानक करंट प्रभावित हो गया जिसके चपेट में आकर वाहन पर सवार तथा साथ साथ चल रहे लगभग दो दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह से झुलस गए जिसमें अधिकतर किशोरावस्था की बच्चियां शामिल थी वहीं घटना की सूचना होते ही चोपन सहित आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया जो जैसे था उसी हालत में घटनास्थल की तरफ भागा मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लगभग एक दर्जन लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं आंशिक रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायलों के परिजन भारी संख्या में बदहवास इधर-उधर भागते हुए देखे गए वहीं महिलाओं का रोते बिलखते हुए बुरा हाल था मौके की स्थिति को देखते हुए तत्काल डाला गुरमा ओबरा की पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गईघायलों में आशा पुत्री रामचंदर उम्र 40 वर्ष संध्या उम्र 18 वर्ष पुत्री सुरेंद्र पांडे निकिता पुत्री जगदीश 16 वर्ष काजल केसरी पुत्री जितेंद्र 17 वर्ष मुन्नी देवी पत्नी सत्यनारायण 45 रोजी पुत्री नियाज सोनम पुत्री अज्ञात श्वेता पुत्री राम दुलारे राधिका पुत्री राजेश कनोजिया 14 वर्ष नेहा पुत्री नरेश 17 वर्ष संगीता पत्नी हवलदार 26 वर्ष निशा पुत्री मयंक 17 वर्ष रंजना पुत्री छबीला 16 वर्ष सरस्वती पुत्री कैलाश साहनी 15 वर्ष गीता देवी पत्नी महिंद्र 45 वर्ष महक पुत्र उमेश 25 वर्ष महेंद्र कुमार केसरी भाजपा नेता पुत्र बाबूलाल केसरी 40 वर्ष रूपाली पुत्री राजेंद्र 15 वर्ष अशोक कुमार पुत्र सोहन लाल 25 वर्ष दिव्यांश प्रमोद 12 वर्ष रीना पुत्री राम दुलारे 15 वर्ष पूजा पुत्री रमेश 16 वर्ष राजकुमारी पुत्री सोमेश्वर निवासी बभनी 14 वर्ष मोहित गुप्ता पुत्र हरि नारायण 23 वर्ष आदि लोग करंट के प्रभाव में आकर बुरी तरह से झुलस गए।

Translate »