बरगवां।हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के मार्गर्दान व सीएसआर विभाग प्रमुख यसवंत कुमार के नेतृत्व में हर घर में फलदार वृक्ष हो जिससे पर्यावरण के साथ-साथ आय अर्जन भी किया जा सके। हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग इस वर्ष 2000 घरो में एक-एक पौधा लगाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत ‘‘लर्न एण्ड अर्न‘‘ कार्यक्रम के तहत विद्यालयीन बच्चो व आस-पास के 17 गावों के पर्यावरण विदो के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित करने का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम के पहले दिन हिण्डालको महान विस्थापित कॉलोनी में संचालित सरस्वती शिशुमंदिर विद्यालय के छात्र-छात्राओ के बीच ‘‘लर्न एण्ड अर्न‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हिण्डालको महान से 40 ट्रेनी इंजिनियरो के साथ-साथ सी0एस0आर0 विभाग से विजय वैष्य बीरेन्द्र पाण्डेय, सौरव देवर्दा व भोला वैष्य शामिल हुये। कार्यक्रम की शुरुआत में सी0एस0आर0 विभाग से विजय वैश्य ने बच्चो को संबोधित करते हुये ‘‘लर्न एण्ड अर्न‘‘ कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत कराया वही सी0एस0आर0 विभाग से बीरेन्द्र पाण्डेय ने पौधो के महत्व के बारे में बताते हुये कहा की पौधे सिर्फ पर्यावरण के दृष्टि के साथ-साथ आर्य-अर्जन के सबसे बडे साधन है।इससे कई किसान फलो के बगीचे लगाकर प्रतिमाह लाखो की कमाई कर रहे है। सागौन, चन्दन के साथ-साथ अन्य फलदार वृक्षो से जलायु लकड़ी के साथ-साथ फर्नीचर के लिये इन लकड़ीयो की भारी मांग है। वही फलदार वृक्षो में आम, अमरुद, आवला, नींबू जैसे फलदार वृक्ष लगाकर अच्छी आमदनी की जा सकती है। ‘‘लर्न एण्ड अर्न‘‘ का उद्देय ही है की हम इसके महत्व को सीख,े जाने और इससे कमाई भी कर सके। वही कार्यक्रम के अन्त में आये हुये ट्रेनी इंजिनियरो ने सभी 500 बच्चो को आम, अमरुद व नींबू के पेड़ देकर बच्चो को पेड़ लगाने के लिये प्रोत्साहित किया। वही कार्यक्रम को सफल बनाने में सी0एस0आर0 विभाग से प्रवीण श्रीवास्तव, दयानन्द व विद्यालय के प्राचार्य हरीलाल द्विवेदी मौजूद रहे।