
इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने कश्मीर पर सोमवार को लिए गये भारत सरकार के फैसले को गैरकानूनी करार दिया है और कहा है कि वह इसके खिलाफ सभी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा.। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने संबंधी संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का फैसला लिया है।पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस फैसले की कड़ी आलोचना की और भारत सरकार के इस फैसले को खारिज कर दिया। विज्ञप्ति में बताया गया कि भारत के हिस्से वाला कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विवादित क्षेत्र है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा,“ भारत सरकार का एकतरफा कदम इसके विवादित स्वरूप को बदल नहीं सकता क्योंकि यह मामला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों में शामिल है.” पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर भारत ने बहुत खतरनाक खेल खेला है. इससे समूचे इलाके पर घातक असर हो सकता है. उन्होंने कहा कि पाक पीएम इमरान खान पूरे मसले को समाधान की ओर ले जाना चाहते थे लेकिन भारत ने अपने फैसले से मामले को और जटिल बना दिया है।
पाकिस्तान का शेयर बाजार धड़ाम
भारत सरकार के इस फैसले से पाकिस्तानी शेयर बाजार को भी करारा झटका लगा है. पाकिस्तानी शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है और इमरान ने पाकिस्तान संसदीय समिति की बैठक बुलाई है।सोमवार को पाकिस्तानी शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स केएसई-100 करीब 600 अंक लुढ़क कर 31 हजार 100 के स्तर पर आ गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal