
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर विकास खंड क्षेत्र के औरहवा सब स्टेशन परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संतुलन की पहल की। सब स्टेशन परिसर में पौध विहिन देख अवर अभियंता तेजू राम गौतम ने सहकर्मियों से सलाह कर सभी को एकत्र कर छायादार एवं ईमारती प्रजाति के 75 पौधे रोपा। इस दौरान जे ई एवं अन्य विद्युत कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे इन पौधों को पूरी तरह संरक्षण प्रदान करने कर इन्हें वृक्ष बनाएंगे । इस दौरान आरिफ खान, मोहम्मद अनवर , राजू धर्म देव सहित आधा दर्जन से अधिक विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal