वाशिंगटन। अमेरिका के ओहियो स्टेट में रविवार तड़के हुयी भीषण गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 16 लोग घायल हो गए. डेटन पुलिस विभाग ने ट्वीट कर कहा, डेटन शहर में तड़के एक बजे गोलीबारी हुई. हमलावर को मार दिया गया है. गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गयी है जबकि कम से कम 16 घायल हो गए हैं जिन्हें अस्तपताल ले जाया गया है।
उन्होंने कहा, गोलीबारी शुरू होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और हमलावर को तत्काल रोक दिया. जांच में सहायता करने के लिए घटनास्थल पर फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) भी की टीम भी मौजूद है।
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में अमेरिका में यह गोलीबारी का दूसरा मामला है। यह हमला टेक्सास में सीमावर्ती शहर एल पासो में हुयी भयंकर गोलीबारी के कुछ ही घंटों बाद हुआ है. एल पासो में हुयी गोलीबारी में 20 लोगों की मौत हो गयी और 26 लोग घायल हो गये हैं. इस हमले के लिए 21 वर्ष के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।