नई दिल्ली।फ्रेंडशिप डे पर रविवार को इजरायल के दूतावास ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर की। शोले फिल्म के गाने पर वीडियो बनाकरट्वीट किया, ‘‘फ्रेंडशिप डे की भारत को बधाई। ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे।’’ मोदी ने भी हिब्रू भाषा में ट्वीट कर इसका जवाब दिया। मोदी ने नेतन्याहू और उनके साथियों को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘‘इजरायल के नागरिकों और मेरे अच्छे दोस्त नेतन्याहू को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं।मोदी ने नेतन्याहू से कहा- हमारा रिश्ता मजबूत
मोदी ने लिखा, ‘‘भारत और इजरायल लंबे वक्त से मित्र हैं। नेतन्याहू से हमारा बंधन मजबूत और शाश्वत है। हो सकता है कि हमारी दोस्ती हमारे राष्ट्रों में आने वाले समय में और अधिक बढ़ें और समृद्ध हो!’’
नेतन्याहू के चुनावी विज्ञापनों में भी मोदी शामिल
इजरायल में 17 सितंबर को आम चुनाव होने हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने चुनावी विज्ञापनों में अपने साथ प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरें लगाई हैं। नेतन्याहू अन्य पोस्टरों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी नजर आए थे।
नेतन्याहू पहले नेता थे जिन्होंने 2019 के आम चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी की जीत पर बधाई दी थी। उन्होंने भारत के साथ बेहतर संबंधों को लेकर आगे भी साथ मिलकर कार्य करने का वादा किया था। भारत और इजरायल के बीच हाल के वर्षों में आर्थिक, सैन्य और रणनीतिक संबंधों में मजबूती आई है।’’