जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन,लगाए गए 300 वृक्ष

सोनभद्र।पतंजलि योग समिति महिला प्रकोष्ठ राबर्ट्सगंज के तत्वावधान में रविवार को आचार्य बाल कृष्ण का जन्म दिन जड़ी-बूटी दिवस के रूप में बनाया गया। इस अवसर पर राबर्टसगंज नगर में जगह-जगह महिला पतंजलि योग समिति की बहनो द्वारा वृक्षारोपण कराया गया ।जिसमें 200 पौधे शिवाजी स्टेडियम में ,तथा 70 पौधे महिला थाना में, लगाया गया। कार्यक्रम का आयोजन व संचालन समिति की प्रभारी अनीता गुप्ता के द्वारा किया गया। वही दुसरी तरफ महिला थाना की प्रभारी सरोजमा सिंह व अनिता गुप्ता के द्वारा सभी बहनों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। सरोजमा सिंह ने बताया कि वृक्ष हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है।अगर हम वृक्ष की देखभाल एक बच्चे की तरह करे तो, ये कल बड़ा होकर हमे पिता की तरह जीवनदायिनी आक्सीजन और छाव देगा। वही अनिता गुप्ता ने पौधे को घरेलू डॉक्टर बताते हुए उनके औषधिय गुणों के बारे में बताया। इसके साथ ही 50 पौधे बहनो को उपहार स्वरूप भेट दिये गए।तथा कम से कम 2 पौधा लगाने के लिए गुजारिश की।इस अवसर पर ममता गुप्ता. पूनम प्रजापति, प्रतिभा,अर्चना जायसवाल मंजू जयसवाल, बीना गुप्ता सरिता श्रीवास्तव, चिंता पाण्डेय 181 हेल्पलाइन की चंदा मिश्रा (आशा ज्योति) आदि बहनो के साथ साथ विभागीय बहनों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की तथा पौधे प्राप्त किए।

Translate »