बाल संसद का हुआ गठन,रूपा भारती बनी प्रधानमंत्री

दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र के अमवार गांव के प्राथमिक विद्यालय में आज बाल संसद गठन का आयोजन किया गया जिसमे रूपा भारती प्रधानमंत्री चुनी गई। गठन के दौरान प्रधानमंत्री प्रत्याशी के रूप में रूपा भारती 25 शिवम कुमार को 15 सुमन कुमार को 11 मत मिले कुल 75 मत के बीच 51 मत पड़े। जिसके बाद रूपा भारती बाल संसद की प्रधानमंत्री के रूप में चुनी गई। वहीँ बाल संसद की कैबिनेट के भी गठन किया गया। जिसमें शिक्षा मंत्री के रूप में शिवम कुमार, एमडीएम मंत्री काजल, सांस्कृतिक मंत्री सुमन कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री रेखा कुमारी को चुना गया। सभी कैबिनेट पदाधिकारियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज चतुर्वेदी ने पद एवं गोपनीयता की सपथ दिलाई।

Translate »