सांसद (राज्य सभा) श्री सहस्त्रबुद्धे को पत्र सौंपते व्यापार मंडल के पदाधिकारी
सदस्य संसदीय स्थायी समिति (मानव संसाधन, सूचना प्रोद्यौगिकी एवं रेलवे),
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पार्टी के म.प्र. के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने कोयला मंत्री को लिखा पत्र.सिंगरौली।
सिगरौली।(रोहित कुमार )।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संगठन के म.प्र. के प्रभारी, सांसद-राज्यसभा एवं सदस्य-संसदीय स्थायी समिति (मानव संसाधन, सूचना प्रोद्यौगिकी एवं रेलवे) विनय सहस्त्रबुद्धे ने केन्द्रीय कोयला एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर नगर निगम सिंगरौली के क्षेत्राधिकार वाले मोरवा जोन में दशकों से बसे सवा लाख से अधिक की आबादी वाले मोरवा नगर को कोयला खनन के लिये अधिग्रहित किये जाने के प्रयासों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि मोरवा नगर को अनैतिकतापूर्वक उजाड़ने की कोशिश से संबंधित विषय अति संवेदनशील है। उन्होंने कोयला मंत्री श्री जोशी से इस विषय में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तथा विशेषाधिकारों का प्रयोग कर शीघ्रातिशीघ्र उचित कार्रवाई करने की अपील की है।भाजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता श्री सहस्त्रबुद्धे ने व्यापार मंडल सिंगरौली द्वारा उन्हें सौंपे गये पत्र का उल्लेख करते हुए अपने पत्र क्र. 100719/187 में लिखा है कि नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सिंगरौली द्वारा बसे बसे बसाये शहर मोरवा को अनैतिकतापूर्वक उजाड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं जिसकी जांच होनी चाहिये। उन्होंने आगे लिखा है कि, यह अति संवेदनशील विषय है जिस पर विशेषाधिकार का प्रयोग कर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्रातिशीघ्र उचित कार्रवाई करने की कृपा करें। उल्लेखनीय है कि, व्यापार मंडल का प्रतिनिधि दल जिसमें पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं व्यापार मंडल सिंगरौली के अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, महामंत्री मयंक चतुर्वेदी आदि ने दिल्ली स्थित श्री सहस्त्रबुद्धे के कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें तथ्यों एवं परिस्थितियों से अवगत कराते हुए पत्र सौंपा था। भाजपा म.प्र. के प्रभारी एवं उच्च सदन के सदस्य श्री सहस्त्रबुद्धे ने उक्त पत्र को संलग्न कर गत 10 जुलाई को कोयला मंत्री श्री जोशी को लिखे अपने पत्र में मोरवा को उजाड़ने की कोशिशों को अमानवीय बताया है। उन्होंने इन प्रयासों के विरुद्ध विशेषाधिकार का प्रयोग कर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शीघ्रातिशीघ्र कार्रवाई करंने के लिये कोयला मंत्री श्री जोशी से आग्रह किया है।
सहस्त्रबुद्धे द्वारा कोयलामंत्री जी को लिखा पत्र