डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग दो दिवसीय समारोह शनिवार की देर सायं कल परासपानी स्थित केशवराम महाविद्यालय में दीप प्रज्वलित करके शुरुआत कीया गया |

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा युपी सह प्रभारी सुनील ओझा रहे,कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबन्धक विपिन तिवारी ने आए हुए अतिथियों को प्रतिक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया|प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य अतिथि सुनील ओझा ने बताया की भाजपा एक परिवार है, और परिवार का कोई भी सदस्य मुखिया हो सकता है ,पार्टी मे छोटा कार्यकर्ता भी शीर्ष पर पहुंच सकता है, इस परिवार मे वंशवाद नही है ।

प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओ को दक्ष बनाने के लिए पार्टी,देश,समाज व कार्यकर्ता से जुडे ऐसे छ:विषय बारी -बारी से सत्रवार रखा गया।जिसमें हमारी कार्यपद्धति, वैचारिक अधिष्ठान,नये भारत के निर्माण में हमारी भूमिका,पार्टी का इतिहास-विकास व अगामी संगठन कार्य योजना जैसे विषयो को भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नन्दलाल,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ओंकार केशरी,जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा ,रामलखन सिंह ने विस्तार अपने बिचार को रखा|काशी क्षेत्र के महामंत्री अशोक चौरसिया ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में नागरिकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए दिन रात काम कर रही है,इसका जीता जागता उदाहरण उज्जवला गैस योजना,आवास,शौचालय, बिजली, सोलर की व्यवस्था ,शिक्षा मे सुधार है सैकड़ों योजनाएं जो धरातल पर क्रियान्वित है उससे किसान बनवासी तथा आम नागरिक के जीवन में बदलाव है।इस कार्यकर्ता वर्ग में मण्डल अध्यक्ष,जिला पदाधिकारी,मोर्चा के पदाधिकारी,प्रकल्पो व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।प्रशिक्षण वर्ग का अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा व संचालन रामसुन्दर निषाद ने किया|इस दौरान सुनील सिंह,राजेश अग्रहरी, बबलु निषाद, गंगा सिंह, कन्हैयालाल जायसवाल, उदयनाथ मौर्य, अजीत चौबे, बिपिन बिहारी, रमेश पटेल, कूशुम शर्मा, आशुतोष आदि सैकडो़ लोग मौजूद रहे|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal