मनोरंजन डेस्क।एक्ट्रेस जेेनेलिया डिसूजा ( Genelia Dsouza ) सोमवार को पूरे 32 साल की हो जाएंगी। उनका जन्म 5 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ था। जेनेलिया ( Genelia Dsouza Birthday ) का नाम सामने आते ही उनकी चुलबुली लड़की की इमेज जेहन में आती है। जेनेलिया ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम रहे विलास राव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख ( riteish deshmukh ) से शादी की। दोनों की लव स्टोरी मनोरंजन इंडस्ट्री की क्यूट लव स्टोरी मानी जाती है। जेनेलिया के जन्मदिन पर जानते हैं उनकी लव स्टोरी के कुछ किस्से…
जेनेलिया के बिना अधूरी है रितेश की कहानी
रितेश के बारे में बात तब तक अधूरी है, जब तक कि जेनेलिया का जिक्र ना हो। वह ना सिर्फ उनकी पत्नी बल्कि उनकी जिंदगी को पूरा करती हैं, इन दोनों की जोड़ी ऐसी है जिसमें प्यार, सम्मान, समर्पण और भरोसा रिश्ते के सभी चार अव्यव दिखते हैं।
एयरपोर्ट पर हुई थी पहली मुलाकात
जेनेलिया और रितेश की पहली मुलाकात हैदराबाद एयरपोर्ट पर हुई थी। मौका था, ‘तुझे मेरी कसम’ फिल्म के निर्माण का। इस फिल्म से रितेश और जेनेलिया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बात 2002 की है। 24 साल के रितेश एयरपोर्ट पर 16 साल की जेनेलिया और उसकी मां को लेने पहुंचे थे। जेनेलिया यह मानकर चल रही थीं कि रितेश तत्कालीन मुख्यमंत्री के बेटे हैं, लिहाजा उनके अपने नखरे होंगे। इसलिए चुलबुली जेनेलिया ने तय किया कि इससे पहले कि रितेश उन्हें एटिट्यूड दिखाए, वो खुद एटिट्यूड में रहेंगी।
पहली ही मुलाकात में जीता दिल
जैसे ही रितेश एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे तो जेनेलिया ने उनसे हाथ मिलाते ही इधर—उधर देखने लगीं। ऐसे जैसे नजरअंदाज करना चाहती हों। रितेश को यह बड़ा अजीब लगा। जेनेलिया को भी एहसास हुआ कि वह जैसा सोचकर आई थीं, रितेश वैसे नहीं हैं। वह तो सरल और नम्र स्वभाव के हैं। लिहाजा, पहली नजर के इंप्रेशन ने ही जेनेलिया के दिल में रितेश के लिए जगह बना दी।
किस्सों और हंसी में कटता था समय
फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान रितेश-जेनेलिया में खूब दोस्ती हो गई। दोनों साथ में खूब टाइम स्पेंड करते। जेनेलिया अपने कॉलेज के किस्से सुनातीं और रितेश भी उसे उसी अंदाज में सुनते। शूटिंग खत्म हुई। पिक्चर हिट हुई। रितेश अब मुंबई लौट चुके थे और जेनेलिया भी टॉलीवुड चली गई थीं। लेकिन दोनों अब एक-दूसरे को मिस करने लगे थे।