भारतीय सेना ने पाक पीओके (POK) के लगभग 30 किलोमीटर अंदर आतंकी कैंप पर आतंकी ठिकाने  नष्‍ट किए

नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर में लगातार बनी हुई टेंशन के बीच भारतीय सेना ने एक बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से इस बात का दावा किया गया है कि भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर यानि पीओके (POK) के लगभग 30 किलोमीटर अंदर आतंकी कैंप पर कार्रवाई करते हुए वहां मौजूद आतंकी ठिकाने नष्‍ट किए हैं

भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान

वहीं भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्‍तान (Pakistan) ने आरोप लगाया है कि भारत ने पीओके में घुसकर कलस्‍टर बमों का उपयोग करके यूएन के नियमों को तोड़ा है. पाकिस्तान की तरफ से इस मसले पर कहा गया है कि कोई भी कश्‍मीर के लोगों के अधिकार और उनके दृढ़ संकल्‍प को दबा नहीं सकता. कश्‍मीर हर पाकिस्‍तानी के खून में बसा है. कश्‍मीरियों का स्‍वदेशी स्‍वतंत्रता संग्राम सफल होगा

पीओके में 15 आतंकियों के साथ दिखा मसूद अजहर का भाई

वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में जैश ए मोहम्मद सरगना मसूद अजहर के भाई इब्राहिम अजहर को देखा गया है. बताया जा रहा है कि इब्राहिम अजहर के साथ 15 प्रशिक्षित आतंकी भी हैं. खबर मिली है कि इब्राहिम अजहर अपने 15 आतंकी गुर्गों के साथ मरकज, सनान बिन सलमा, तरनब फार्म, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा के अलग अलग आतंकी कैंपों में देखा गया है

Translate »