खेल डेस्क।भारत ने फ्लोरिडा में शनिवार को पहले टी-20 में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। विंडीज की खिलाफ इस फॉर्मेट में टीम इंडिया ने लगातार चौथी जीत दर्ज की। उसे पिछली बार 2017 में किंग्स्टन में हार मिली थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2016 में इस मैदान पर विंडीज से मिली हार का बदला भी ले लिया। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 95 रन ही बना सकी। उसके लिए कीरोन पोलार्ड ने 49 रन बनाए। भारत के लिए डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी ने 3 विकेट लिए।भारत के खिलाफ टी-20 में विंडीज का यह न्यूनतम स्कोर है।इससे पहले 2018 में 109रन बनाए थे। टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। रविंद्र जडेजा 10 और वॉशिंगटन सुंदर 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके
लक्ष्य का पीछा करने उतरीभारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शेल्डन कॉटरेल ने शिखर धवन (1) को आउट कर दिया। रोहित शर्मा 24 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमा बैठे। ऋषभ पंत खाता खोले बगैर नरेन की गेंद पर आउट हो गए। मनीष पांडेय 19 रन बनाकर कीमो पॉल की गेंद पर बोल्ड हो गए।विराट कोहली 19 रन बनाकर कॉटरेल की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमा बैठे। क्रुणाल पंड्या (12) को कीमो पॉल ने बोल्ड कर दिया।
सैनी ने अपने पहले ओवर में पूरन-हेटमायर को आउट किया
नवदीप सैनी ने अपने पहले ही ओवर में निकोलस पूरन (20) कोऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।सैनी का अंतरराष्ट्रीय करियर में यह पहला विकेट है। इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने शिमरॉन हेटमायर (0) को बोल्ड कर दिया। सैनी ने आखिरी ओवर में पोलार्ड को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उन्होंने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया।
ब्रैथवेट ने 24 गेंद पर 9 रन बनाए
रोवमन पॉवेल (4) को खलील अहमद ने पंत के हाथों कैच कराया। क्रुणाल पंड्या ने कार्लोस ब्रैथवेट को आउट किया। ब्रैथवेट 24 गेंद पर 9 रन ही बना सके। सुनील नरेन (20) को जडेजा ने खलील के हाथों कैच कराया।सुनील नरेन (2) को रविंद्र जडेजा ने खलील अहमद के हाथों कैच कराया। कीमो पॉल (3) को भुवनेश्वर ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
एक साल बाद विंडीज के ओपनर्स खाता भी नहीं खोल सके
इससे पहलेविंडीज का पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गिरा। वॉशिंगटन सुंदर ने पहले ही ओवर में जॉन कैम्पबेल (0) को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच कराया। इविन लुईस (0) को भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओवर में बोल्ड कर दिया। एक साल बाद विंडीज के दोनों ओपनर बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउनगानुई में क्रिस गेल और वॉल्टन खाता नहीं खोल सके थे।
स्कोरकार्ड : वेस्टइंडीज
बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
जॉन कैम्पबेल कै क्रुणाल बो. सुंदर 0 2 0 0
इविन लुईस बो. भुवनेश्वर 0 4 0 0
निकोलस पूरन कै. पंत बो. नवदीप 20 16 1 2
कीरोन पोलार्ड एलबीडब्ल्यू बो. नवदीप 49 49 2 4
शिमरॉन हेटमायर बो. नवदीप 0 1 0 0
रोवमन पॉवेल कै. पंत बो. खलील 4 5 1 0
कार्लोस ब्रैथवेट कै. एंड बो. क्रुणाल 9 24 0 0
सुनील नरेन कै. खलील बो. जडेजा 2 4 0 0
कीमो पॉल कै. कोहली बो. भुवनेश्वर 3 11 0 0
शेल्डन कॉटरेल नाबाद 0 1 0 0
ओशेन थॉमस नाबाद 0 3 0 0
रन : 95/9, ओवर: 9, एक्स्ट्रा : 8.
विकेट पतन : 0/1, 8/2, 28/3, 28/4, 33/5, 67/6, 70/7, 88/8, 95/9.
गेंदबाजी : वॉशिंगटन सुंदर: 2-0-18-1, भुवनेश्वर कुमार: 4-0-19-2, नवदीप सैनी: 4-1-17-3, खलील अहमद: 2-0-8-1, क्रुणाल पंड्या: 4-1-20-1, रविंद्र जडेजा: 4-1-13-1.
स्कोरकार्ड : भारत
बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
रोहित शर्मा कै. पोलार्ड बो. नरेन 24 25 2 2
शिखर धवन एलबीडब्ल्यू बो. कॉटरेल 1 7 0 0
विराट कोहली कै. पोलार्ड बो. कॉटरेल 19 29 1 0
ऋषभ पंत कै. कॉटरेल बो. नरेन 0 1 0 0
मनीष पांडेय बो. कीमो पॉल 19 14 2 0
क्रुणाल पांड्या बो. कीमो पॉल 12 14 1 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 10 9 0 0
वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 8 5 0 1
रन : 98/6, ओवर : 17.2, एक्स्ट्रा : 5.
विकेट पतन : 4/1, 32/2, 32/3, 64/4, 69/5, 88/6.
गेंदबाजी : ओशेन थॉमस : 4-0-29-0, शेल्डन कॉटरेल : 4-0-20-2, सुनील नरेन : 4-0-14-2, कीमो पॉल : 3.2-0-23-2, कार्लोस ब्रैथवेट : 2-0-12-0.
नवदीप सैनी भारत के 80वें टी-20 खिलाड़ी
भारत के लिए नवदीप सैनी ने डेब्यू किया। वे टीम इंडिया के 80वें टी-20 खिलाड़ी हैं। अंतिम एकादश में दीपक चाहर और राहुल चाहर को जगह नहीं मिली। इन दोनों के साथ लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर को भी बाहर बैठना पड़ा। राहुल ने पिछली बार इस मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम से जेसन मोहम्मद, खैरी पिएरे और एंथनी ब्रैम्बल को बाहर बैठना पड़ा।