ओबरा -बग्घानाला सम्पर्क मार्ग पर जिलाधिकारी ने किया पौधा रोपण

ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे )आक्सीजन के बिना इन्सान जिन्दा नही रह सकता हैं और ये आक्सीजन तो पेड़/वृक्ष/वनों से ही मिलता है, हकीकत है कि इन्सान की जिन्दगी पेड़ों पर ही निर्भर है।

शीषम, पाकड़, पीपल, बरगद जैसे पौधों को रोपित करने का मौका पाना खुशी का विषय है।पौधों को रोपित करने के साथ ही पौधों की मुकम्मल हिफाजत करते हुए पौधों को वृक्ष का रूप दें और वृक्ष हमें आक्सीजन देने के साथ ही पर्यावरण संतुलित को बनायें रखने में अपनी परोपकारी भूमिका निभाते रहेंगे।उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को निर्माणाधीन बग्घानाला-ओबरा सम्पर्क मार्ग पर पौध रोपित करते हुए कहीं।इस मौके पर उन्होंने ऊंच कद के छायादार पौध रोपित कराने की व्यवस्था करने पर मौके पर मौजूद अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड चन्द्र प्रकाष को साधुवाद देते हुए लोक निर्माण विभाग की जिले की सभी सड़कों के किनारे छायादार पौधें रोपित कराने के निर्देष दियें।पौध रोपण के मौके पर जिलाधिकारी अग्रवाल के अलावा ओएसडीडीएम अमरपाल गिरि, मीडिया के नेसार अहमद, अधिषासी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड प्रान्तीय खण्ड चन्द्र प्रकाष सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »