सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं अग्रिम आदेश तक वेतन रोका गया।सोनभद्र।सोन कूप कायाकल्प के अंतर्गत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पेयजल संरक्षण के तहत चलाए जा रहे कार्यों को प्रत्येक दशा में समय पर पूर्ण किया जाना है ग्राम पंचायत में हो रहे कार्यो का निरीक्षण कर इसको समय पर पूर्ण कराये और प्रतिदिन इस कि रिपोर्ट भेजे ।इस निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी आरके भारती में विकासखंड घोरावल के ग्राम पंचायत दुरावल खुर्द, बेलाटांड़, डाभा, सिद्धि, मुसर धारा इत्यादि ग्राम पंचायतों में कुओं के सफाई व जीणोद्धार के कार्यों का सघन निरीक्षण किया । निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत ढूटेर में कोई कार्य ही शुरू नहीं है एवं दुरावल खुर्द व डाभा में कार्य मानक के विपरीत पाया गया इस पर सचिव हेमंत शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए इनका वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित कर दिया गया साथ ही जुलाई में लगने वाले इंक्रीमेंट वार्षिक वेतन बृद्धि को भी बाधित कर दिया गया।साथ ही विकास खंड घोरावल के सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम उदय यादव को शासन के महत्व पूर्ण कार्य के पर्यवेक्षणीय दायित्व में शिथिलता पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और सभी रिपोर्ट को तत्काल प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सिद्धि, मुसर धारा और बेलाटांड़ में कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम उदय यादव को निर्देशित किया गया कि विकासखंड में कूप का निर्माण की गति धीमी है इसको समीक्षा कर एवं निरीक्षण कर तेज किया जाए जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में सभी राजस्व गांव में होना है जिसको प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। भ्रमण के दौरान सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम उदय यादव उपस्थित रहे।