सोनभद्र।आज युवा कांग्रेस ने उन्नाव में हुए महिला के साथ दुष्कर्म व अत्याचार को लेकर उनको न्याय दिलाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया , कांग्रेस पार्टी के जितेंद्र पासवान ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिलना ही चाहिए, प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नही है। इस घटना को आम जनमानस ने भी सज्ञान में लिया है। जिसका परिणाम आगे चुनाव में मिलेगा ।
लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए।आज पूरा देश सर्वोच्च न्यायालय को बधाई दे रहा है, जहाँ एक तरफ सरकार इतनी बड़ी घटना को सही रूप से नही देख रही थी, वही सुप्रीम कोर्ट द्वारा सज्ञान में लेकर कार्यवाही करना ये दरसाता है कि चौथा स्तंभ कितना महत्व पूर्ण है । लेकिन जिस तरह से उस युवती व उसके परिवार पर अन्याय हुआ ये इस सरकार की उदासीनता को दरसाता है । इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल सोनभद्र ओम प्रकाश पाठक जी , पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस रमेश देव पांडेय जी ,श्रीकांत मिश्र , सत्यदेव पांडेय, सूरज वर्मा, आकाश सोनी , जे0वी0सिंह , पंकज पांडेय , रहे।