हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

ओबरा /सोनभद्र।ओबरा थाना दिवस पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर वार्ता की |

कार्यकर्ताओं की प्रमुख मॉगें निम्नलिखित है वीआईपी रोड स्थित कॉनवेन्ट स्कुल की बाऊण्ड्रीवाल मुख्य मार्ग से सटे होने से रोज जाम की समस्या बनी रहती है | कुछ महीने पहले एक बच्चे की दर्दनाक मृत्यु सकरे रास्ते से गुजरने वाले ट्रैक्टर से दब कर हो गयी थी तब जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था, कि बाऊण्ड्रीवाल हटा दी जायेगी |

लेकिन इस समस्या का निदान नहीं कराया गया | दुशान पॉवर सिस्टम कम्पनी की ओवरलोड हाइवा दिनोरात रिहाईशी इलाकों से गुजर रहे हैं लेकिन सड़कों पर पानी का छिड़काव तक नहीं कराया जाता है | चिल्ड्रेन पार्क की सुन्दरीकरण व्यवस्था के अन्तर्गत वृहत पौधारोपण व नौका विहार, पर्याप्त लाइटों की व्यवस्था सहित साफ सफाई को सुचारु रुप से कराया जाये | बरसात के मौसम के मद्देनजर निकलने वाले विषैले जीव जन्तुओं से बचाव के लिए सड़को ,नालीयों की सफाई , ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव व नगर के सभी पोलो पर लाइट लगायी जाये | नगर में पार्किंग व्यवस्था करायी जाये | सभी आरओ प्लाँटों के टीडीएस की जॉच सरकारी कार्यदायी संस्था से करायी जाये, ताकि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बन्द हो | उक्त पत्र पर कार्यवाही का आश्वासन डीएम ने दिया |
ज्ञापन सौंपते समय हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री अरविंद सोनी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, जिला कार्यकरणी सदस्य अनुज गुप्ता, ओबरा नगर संयोजक विजय विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष उमेश चंद्र शुक्ला, नगर मंत्री राजेश वर्मा, नगर महामंत्री अरविंद कुशवाहा, नगर मंत्री डॉ संतोष जायसवाल, नगर मंत्री शेषनाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभय शर्मा मौजुद रहे | सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल, पुलिस उपाधीक्षक भाष्कर वर्मा, थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, नगर पंचायत ईओ अमित सिंह मौजुद रहे |

Translate »