प्रयागराज- लवकुश शर्मा
उतरांव- संसू उतराव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक गंगा पार ,क्षेत्राधिकारी हंडिया के निर्देशन में शातिर अपराधी लुटेरों, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार की रात्रि को वाहन चेकिंगअभियान चलाया गया।उसी दौरान एक अगस्त को मद्य्य रात्रि 11:45 बजे एकडला चौराहे पर उतराव थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर 4 अभियुक्तों को आता देख उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार युवको ने पुलिश को देखकर भागने लगे । इसके बाद उतरांव थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने नाकाबंदी करके उक्त चारो को गिरफ्तार किया और उनके गाड़ी के कागजात मांगे तो उनके पास कुछ नही मिला उस दो बाइक के साथ जब उनसे पूछताछ किया गया तो उनके निशानदेही पर लूट की आठ अन्य बाइक बरामद की गई ।जानकारी के अनुसार एक अगस्त मध्यरात्रि को थानाध्यक्ष उतराव में हमराहियो के साथ एकडला चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे ।इसी दौरान दो बाइक पर चार लोगों को रोकना चाहा तो वह भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन उनको नाकाबंदी कर पकड़ लिया गया ।तलाशी के दौरान एक 15 बोर व एक 12 बोर का तमंचा तथा चार जिंदा कारतूस के साथ संतोष उर्फ दरोगा पुत्र हरिशंकर यादव निवासी रैदपुर सोरांव, लव कुश चौहान पुत्र उमाशंकर निवासी रैडपुर सोरांव, विनोद कुमार पुत्र राम सिंगार निवासी खोदायपुर उतराव, राकेश मौर्या पुत्र लालजी निवासी खोदायपुर उतरांव को गिरफ्तार किया गया । इसी में से 29 जुलाई को रात्रि में हुए हाईवे पर हुई गल्ला ब्यापारी की लूट की पैशन प्रो बाइक तथा एक अन्य बाइक चोरी की बरामद की गई तथा ₹88000 नगद बरामद किया गया। अभियुक्तों को थाने पर ले आकर कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि राकेश मौर्य के पंचर की दुकान पर दो चोरी की बाइक तथा विनोद कुमार के घर पर दो चोरी की बाइक सहित कुल 8 बाइक लूट की बरामद की गई ।जिसमें से कुछ भदोही तथा जौनपुर जनपद की लूटी हुई है। चारों को विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक लल्लन यादव ,हेड कांस्टेबल देवेंद्र राय, कमल सिंह, सुशील सिंह ,सुशील राय, नीरज यादव ,पवन सिंह ,अभय सिंह शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal