मधुपुर। ग्राम सभा बहुअरा पुरानी बस्ती स्थित प्राचीन तालाब के पास खाली जमीन पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार सिंह द्वारा पौधरोपण किया गया साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को अमरूद,करवन ,नीबू ,आम सहित कई फलदार पौधे व पर्यावरण संतुलन हेतु निब , शीशम, सागौन व पीपल के पौधे बाटे गए। पौध रोपण के दौरान मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कम वर्षा और प्रदूषण की समस्या से आम जन परेशान है ।इसका एक मात्र निदान वृक्षारोपण है अधिक से अधिक वृक्ष लगाइए और वृक्षों की सुरक्षा का संकल्प लीजिये।पेड़ पौधे हमारी धरती का गहना हैं। आने वाले सुनहरे भविष्य के लिए हर ब्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा का सफल प्रयास करने की आवश्यकता है ।पौध रोपण कार्यक्रम में अशोक पटेल, ओम प्रकाश,पप्पू , राजकुमार, बबलू, मनोज सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।