स्किन कैंसर की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है। स्किन कैंसर होने की पहचान आसानी से नहीं हो पाती।

हेल्थ डेस्क।स्किन कैंसर की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है। स्किन कैंसर होने की पहचान आसानी से नहीं हो पाती। शुरुआत में इसके लक्षण काफी मामूली लगते हैं लेकिन धीरे-धीरे ये भयानक हो जाते हैं और त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं। सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों का त्वचा पर प्रभाव सबसे ज्यादा होता है सूर्य की किरणें ही स्किन के कैंसर का एक प्रमुख कारण हैं। स्किन के कैंसर का खतरा उन अंगों को ज्यादा होता है जो धूप के सीधे संपर्क में आते हैं।

स्किन कैंसर के प्रकार –

बेसल सेल कार्सिनोमा

स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा

मेलानोमा

स्किन कैंसर के लक्षण-

शरीर के किसी भी अंग की त्वचा में तेज जलन होना ।

त्वचा में दाग-धब्बे पड़ना।

शरीर के किसी भी अंग के बर्थ मार्क में बदलाव होना।

किसी भी अंग के तिल का शेप और रंग बदलना।

पिंपल का आकार बढ़ना।

एक्जिमा (खाज) होना।

त्वचा पर तेज खुजली होना।

स्किन कैंसर के कारण –

अत्यधिक गोरी त्वचा होना।
पहले कभी स्किन बर्न होना
धूप में ज्यादा देर तक रहना।

धूप के संपर्क में ज्यादा देर तक खुले अंग रखना।
शरीर की कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली।
परिवार में पहले किसी को स्किन कैंसर होना।

स्किन कैंसर से बचाव –

धूप में बाहर निकलते समय शरीर को ढक कर निकलें।
स्किन पर दाग होने लगातार खुजली होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
पानी खूब पीने से भी स्किन कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है।

तेज मसानेदार, तली-भुनी चीजों का सेवन न करें।

फैटी एसिड वाली चीजें मीट, फास्ट फूड जैसी चीजों को न खाएं।

Translate »