डाला /सोनभद्र(गिरीश तिवारी)भूतत्व एवं खनिकर्म के निदेशक डॉ रोशन जैकब ने बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र का किया दौरा,बन्द रहे खनन कार्य व ब्लास्टिंग|प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में काफी समय से वन विभाग व खनीज विभाग अपनी अपनी जमीन को लेकर मामला फंसा हुआ था जिसको लेकर धारा 20व 04 का प्रकाशन नही हो पा रहा था,
जमीनों की समस्या का निदान हेतु अचानक बिल्ली मारकुन्डी खनन क्षेत्र में खनिज निदेशक डॉ रोशन जैकब अपने दलबल के साथ लंगड़ा मोड़ ,काशीमोड़ के खदानों पर पहुंची और खदानों का निरीक्षण किया ,निरीक्षण के दौरान जमीन की हस्तानांतरण मे आ रही समस्याओं को मौके पर ही मौजूद वन विभाग के कर्मचारियों वे अवगत कराया, धारा 20 के प्रकाशन में आ रही
अड़चनों को लेकर वन विभाग व राजस्व विभाग से वार्तालाप कर समस्या का जल्द निदान हेतु तत्काल पहल किए जाने की बात कही|जिससे खनन कार्य में वन विभाग द्वारा आ रही बार-बार समस्या का निदान हो सके,खनिज निदेशक के दोपहर आगमन की वजह खनन क्षेत्रों मे ब्लास्टिंग नही हो सकी जिलकी वजह से बिल्ली मारकुन्डी में खनन कार्य बन्द रहे । इस दौरान मौके पर ओबरा वन प्रभाग के डीएफओ प्रखर मिश्रा,एसडीओ जे पी सिंह, खान अधिकारी के के राय खान निरिक्षक जे के दत्ता समेत दर्जनो बन कर्मी व राजस्व कर्मी मौजुद रहे|