
बन्दियों ने तैयार किया तरह तरह की पौधे ।अपने परिजनो समेत समाजसेवी विद्यालय को किया वितरण।
गुरमा सोनभद्र। जिला कारागार में जेल अधीक्षक के नई पहल से पर्यावारण संरक्षण के प्रति बन्दियों के व्दारा तैयार किया गया जनोपयोगी पौधों का वितरण किया गया ।
इस सम्बन्ध में मिजाजी लाल अधीक्षक ने बताया कि इस पुनित कार्य के लिए १ हजार पौध बाटने के साथ जेल परिसर में लगाने का लक्ष्य रखा गया इसकी उपयोगिता की जानकारी देने के साथ प्रथम दिन ५० पौधों का वितरण जनता और बन्दियों के परिजनो में किया गया ।
उक्त अवसर पर जयज्योति इन्टर कालेज गुरमा के प्रधानाचार्य समेत डी एन मिश्रा अनिल कुमार जेलर सुधाकर उप जेलर राम कुमार केशव प्रसाद यादव एवं कारागार के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal