वैनी/ सोनभद्र(सुनील शुक्ला)जिले के चार थाना क्षेत्रों में चल रही पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक न लगाएं जाने से एक तरफ जहां तस्करो के हौसले बुलंद होते जा रहे है वही पुलिस से आमजनमानस का भरोसा टूटने लगा है।
बता दे कि प्रतिदिन करमा थाना क्षेत्र से लेकर सुकृत चौकी, सदर कोतवाली, पन्नूगंज, रायपुर, माची थाना क्षेत्र से रात के अंधेरे में पशुओं से लदे वाहन पार होकर राबर्ट्सगंज खलियारी मार्ग से होते हुए पन्नूगंज थाने के पास से रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी बाजार पार कर सरईगाढ़ से होते हुए बिहार सिमा में घुस जा रहे है। मंगलवार को तड़के ऐसे ही पशुओं को पिकअप पर लादकर राबर्ट्सगंज से वैनी खलियारी मेन रोड से कन्हौरा नगांव सरईगाढ़ चौकी से बिहार की तरफ जा रहे थे जिसकी सूचना फोन पर एसएचओ रायपुर व सीओ सदर को दी गई बावजूद किसी भी पुलिस का पता नही चला तस्कर आराम से बिहार सिमा में पहुंच जा रहे है। इस तरह करमा से लेकर रायपुर मांची थाना क्षेत्र तक पशु तस्करों के फैले जाल में पुलिस क्यो उलझ कर रह गयी है बाख़बर होते हुए भी क्यों बेखबर बनी हुई है, इसकी गोपनीय जांच कराई जाय तो एक बड़ा खुलासा सामने आ सकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal