
प्रसव दीपक के प्रकाश में कराना जच्चा बच्चा की जिदंगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा
शाहगंज।सोनभद्र- नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज से संबद्ध जच्चा बच्चा उपकेन्द्र ढुटेर इन दिनों स्वास्थ्य विभाग के नकारेपन का दंश झेल रहा है।बताते चले कि जच्चा बच्चा उपकेन्द्र गांव में खुला तो क्षेत्र के महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई कि अब सुरक्षित प्रसव के लिए दूर-दराज नही जाना पडेगा लेकिन संबधितो की लापरवाही की वजह से आज भी उपकेंद्र बदहाली के आसूं बहा रहा है। विगत कई वर्षों पूर्व उपकेन्द्र का निर्माण कार्य कराकर स्वास्थ्य विभाग विद्युत कनेक्शन के नाम पर मौन धारण किऐ हुए है जिससे उपकेन्द्र मे आज भी प्रसव दीपक के प्रकाश में कराना जच्चा बच्चा की जिदंगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐनम ने बताया कि अधिकारियों को जब भी सूचना दिया गया तो जबाव मे स्वयं के नाम से कनेक्शन लेने को राय दी गई और बिजली बील का भुगतान करने के डर से अभी तक विद्युतीकरण नहीं हो सका जिसकी वजह से आज भी उपकेंद्र पर अंधेरा व्याप्त है। सेलफोन पर स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज के डॉक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि आठ सबसेटंर संचालित है लेकिन समस्याओं की रिपोर्टिंग प्रत्येक मंगलवार को घोरावल हास्पिटल कैंपस में ऐनम के द्वारा किया जाता है और बजट का निर्धारण भी वहीं से होता हैं जैसा दिशा निर्देश मिलता हैं हम लोग अनुपालन करते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal