मानवाधिकार संगठन ने बैठक कर बनायी रणनीति

नवीन चन्द

कोन।स्थानीय क्षेत्र के खेतकटवा में अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन व् अपराध नियंत्रण संगठन की बैठक करायी गयी जिसमे संगठन के दर्जनों लोग मौजूद रहे।बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता ने WHR व् CCO के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।जिसके बाद बैठक में मौजूद लोगो ने जिलाध्यक्ष को अवगत कराते हुए बताया कि क्षेत्र में भरस्टाचार और दलाली चरम सीमा पर है जैसे बैंक दलाली का अड्डा बन चूका है,राजस्व विभाग के लेखपाल बिना रिश्वत के सीधा बात नही करते,प्रधान द्वारा खुली बैठक न करवाना ये सब भरस्टाचार की भेंट चढ़ चूका है।जिससे आम जनता को बेख़ौफ़ होकर लुटा जा रहा है,इस तरह की समस्यायों से अवगत होने के बाद संगठन के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि जो अधिकारी कुर्सी पर बैठे है और समस्या का समाधान नही कर रहे है वह कुर्सी पर बैठने का हकदार नही है वह अधिकारी समाज के लिए खुद ही एक समस्या है। जिससे हमारे क्षेत्र में हिंसा,मारपीट,लूट इत्यादी प्रकार की समस्याएं चरम सीमा पर है लेकिन अब मानवाधिकार संगठन का सूर्य उदय हो चूका है जल्द ही भरस्टाचार की अंधकार को दूर कर दिया जायेगा।

Translate »