सोनभद्र। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में ‘‘ वर्षाकाल,2019-20 ‘‘ के वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों के मद्देनजर जिला वृक्षा रोपण समिति की समीक्षा करते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कहा कि व्यक्ति खाना-पानी के बिना तो कुछ रोज जिन्दा तो रह सकता है, किन्तु आक्सीजन के बिना इन्सान जिन्दा नही रह सकता हैं और ये आक्सीजन तो पेड़/वृक्ष/वनों से ही मिलता है ,हकीकत है कि इन्सान की जिन्दगी ही वृक्ष हैं,जहां पर्याप्त मात्रा में पेड़/पौधे होते हैं,वहां के लोंगों की तन्दरूस्ती अच्छी होती है और जहां पेड़/पौधों/वनों की कमी होती है,वहां का पर्यावरण सन्तुलन बिगड़ जाता है,और लोगों का जीना दूभर हो जाता है। इसलिए सरकार की महत्वांकाक्षी योजना ‘‘ वर्षाकाल,2019 ‘‘ को जन आन्दोलन का रूप दिया जाय।
वही आगे जिलाधिकारी ने बताया कि जिले स्तर पर लक्षित वर्षाकाल-2019-20 में 30 लाख, 62 हजार 223 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, के क्रम में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने ‘‘ वर्षाकाल,2019-20 ‘‘ के पौध रोपण अभियान के नोडल प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र संजीव कुमार सिंह को निर्देशित किया कि भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप उपयुक्त पौधों का चयन कर,जंगलों के जमीनों, खाड़ी पड़े स्कूल परिसर तथा खाड़ी पड़े ग्राम पंचायत की भूमि पर पौध रोपण करते हुए निजी कास्तकारों के जमीन पर भी पौधो को रोपित कराने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलायें ।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियो का आह्वान् किया कि वे अपने कार्यालय के प्रांगण में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पौध रोपण करायेंं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले विभागवार अधिकारियों को दिये गये निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी से लग जायें और पौध रोपित करने के स्थान का चयन समय से पहले ही कर लें। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया कि वे ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों,सचिवों,अध्यापकों की टीम बनाकर गांव-गांव-मजरे स्तर पर बैठकें कराकर पौध रोपण के प्रति जन जागरूकता पैदा कराकर प्रति घर एक-एक पौधे रोपित करने की अपील करें, जिससे जिले के लक्षित पौध रोपण कार्यक्रम को कामयाबी मिलने के साथ ही जीवन रूपी आक्सीजन की मुकम्मल इन्तेजामात के पुनीत कार्य में आम नागरिक की भी हिस्सेदारी बन सके। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने अधिकारियों/कर्मचारियों,जन प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों,सम्भ्रान्त नागरिकों,मीडिया के पदाधिकाायों के साथ ही आम नगारिकों से ‘‘ वर्षाकाल,2019 ‘‘ के पौध रोपण सफल बनाने की अपील करते हुए कहाकि सेवाओं/जिन्दगी में ऐसे कार्य करने का मौका कम मिलते हैं,अन्य जिलों में वनों भूमि आदि की काफी कमी है,इस मामले में सोनभद्र जिला में पर्याप्त वन भूमि आदि जिसमें पौध रोपण का पूरा मौका है। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि ऊंचे कद के 8 से 12 फिट के पौधों को ही ज्यादा से ज्यादा रोपित करें,जिससे वह पौधे कम दिनों में ही वृक्ष का रूप लेकर छाया व फल दे सकें । जिले में जो पौध शालाएं हैं, उनमें पौधों की उपलब्धता का सत्यापन किया जाय और जरूरत के मुताबिक पौधों की व्यवस्था सुनिष्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि जिले औद्योगिक क्षेत्रों, क्रसर क्षेत्रों में भी पौध रोपित किये जाय। उप निदेशक कृषि किसानों से समन्वय स्थापित करके फलदार पौधो को रोपित करायें। उद्यान विभाग एवं उपायुक्त एनआरएलएम समन्वय स्थापित कर स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से फलदार पौधों को रोपित करायें। पौधों को रोपित करने के लिए गडढ़ों की खुदायी करवा लिया जाय। बरसात शुरू होते ही पौध रोपण का कार्य शुरू करके 15 अगस्त,2019 तक 15 लाख पौधें अनिवार्य रूप से रोपित कर लिये जाय। बैठक में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र संजीव कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी,वन प्रभाग ओबरा प्रखर मिश्रा, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।