
रेनुकूट सोनभद्र (आदित्य सोनी)
रेणुकूट नगर की पुरानी सब्जी मंडी ने हुए अतिक्रमण पर नगर अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह द्वारा लोगों को समझाने बुझाने के बाद वहां के स्थानीय दुकानदार अपने आप ही अतिक्रमण को हटाने लगे। उनके सहयोग में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने वहां की गंदगी एवं कूड़े कचरे को साफ मे जुट गए हैं।आपसी सौहार्द में लोगों द्वारा अतिक्रमण स्वयं हटाया जा रहा है और नगर पंचायत रेणुकूट द्वारा पुरानी सब्जी मंडी को फिर से बहाल किया जाने का व्यवस्था हो रही है ।जिससे आए दिन सड़क दुर्घटना और जाम से बचा जा सके।नगर पंचायत अध्यक्ष रेणुकूट शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह ने इसके लिए सब्जी मंडी में सभी दुकानदारों भाइयों को इस कार्य में सहयोग करने एवं मंडी परिसर को स्वच्छ रखने की अपील की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal