
इस्लामाबाद।पाकिस्तानी सेना का एक विमान मंगलवार सुबह रावलपिंडी के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया। हादसे में 5 क्रू मेंबर समेत 19की मौत 12 घायल हो होने की खबर है। हलाकि अभिकारिक तौर पर पुष्टि नही हुई है।बताया जा रहा है कि मृतकों में14 आम नागरिक भी हैं। 12 जख्मी हुए हैं। प्रशासन के मुताबिक, रिहायशी इलाके में हादसा होने से नुकसान ज्यादा हुआ। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
सेना ने बताया कि हादसे में विमान के दोनों पायलट मारे गए । उधर, रावलपिंडी के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।पाकिस्तानी सेना ने कहा कि यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसी दौरान विमान रावलपिंडी के बाहरी इलाके में स्थित मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अंधेरा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में बाधा आई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal