घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र गुप्ता) सोमवार को घोरावल तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल की एक आवश्यक बैठक बार भवन में समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई। बताया गया कि बैठक में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश से आम सदस्यों को अवगत कराया गया तथा उनकी राय भी ली गई। इसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार सभी अधिवक्तागण सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से एडवोकेट श्री प्रकाश सिंह, राम अनुज धर द्विवेदी, नंद कुमार ओझा, राजेश कुमार सिंह, ज्ञान प्रकाश चौबे, रामराज यादव समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal