उभ्भा गांव में मृतको व घायलो के परिजनों को चेक वितरण किया गया

घोरावल /सोनभद्र: स्थानीय तहसील क्षेत्र के मूर्तियां ग्राम पंचायत के उभ्भा गांव में 17 जुलाई को जमीनी विवाद मे हुए नरसंहार में दस लोगों की जान चली गई थी, और लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए थे। पीड़ितों का हालचाल जानने के लिए गांव में 21 जुलाई रविवार को आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मृतकों के परिजनों को अट्ठारह लाख पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता और 21 घायलों को ढाई- ढाई लाख रुपये की राशि दिए जाने के घोषणा किया था,

जिसके क्रम में रविवार की दोपहर प्रशासनिक अमले के सहयोग से घायलों के परिजनों के बीच डेढ़ -डेढ़ लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। इसके पहले भी पचास हजार रुपये प्रत्येक घायलों को चेक स्वयं मुख्यमंत्री ने दिया था। तहसीलदार सुरेश चंद्र ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से डेढ़ -डेढ़ लाख रुपये का चेक घायलों के परिजनों को वितरित किया।उभ्भा गांव में उक्त मामले में रहे घायलों मे सुखवंती पत्नी संतलाल, सीता देवी पत्नी तेज सिंह, दिनेश पुत्र रामप्यारे, जयप्रकाश पुत्र संत लाल, नरेन्द्र पुत्र श्रीराम, रामधीन पुत्र तेज सिंह, केरवा पत्नी राम प्रसाद, महेश्वर पुत्र गुलाब, इंद्र कुमार पुत्र मुन्नी लाल, कमलावती पत्नी रामपति, रामनाथ पुत्र तेज सिंह, छोटे लाल पुत्र धनकू, भगवान दास पुत्र विक्रम, राजेन्द्र पुत्र राम सिंह, रामलाल पुत्र मोहन,चंद्रेश पुत्र बलिकरन, राम रक्षा पुत्र श्रीराम, विजय कुमार पुत्र जयश्याम, रामजी पुत्र राम प्रसाद, अमरेश पुत्र महेश तथा रीमा पत्नी इंद्रकुमार के परिजनो को चेक दिया। चेक वितरण करते समय राजस्व निरीक्षक बलवीर यादव,लेखपाल राजकुमार ,सुरेंद्र गुप्ता के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »