घोरावल/सोनभद्र: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बिसरेखी गांव में बालू से भरी ट्रक रविवार को साघन सहकारी समिति के पास पलट गई। हालांकि इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। बताया गया कि क्षेत्र के मझिगवां मोड़ के पास स्थित नहर पकड़कर बालू से भरी ट्रक बिसरेखी की ओर जा रही थी।

बरसात के कारण ट्रक का पहिया धसने लगा। चालक ने गाड़ी को इंजन के माध्यम से बहुत खींचने की कोशिश की लेकिन ट्रक करवट लेकर पलट गई। जिसमें रखा हुआ बालू बिखर गया। इस घटना में चालक मामूली रूप से जख्मी हुआ। बताया गया कि चोपन की तरफ से आई ट्रक को मरसड़ा गांव जाना था।
वही दूसरी तरफ अवैध रूप से ट्रके में बालू लड़े होने की खबर भी चर्चा में है ।क्योंकि जब सभी खदाने बन्द चल रही है तो बालू आया कहा से।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal