दबंग प्रधान को नही है प्रशासन का भय,चारागाह खाली कराने की मांग करने वाले को पीटा

सोनभद्र। जहां पूरा जनपद उम्भा जैसे नरसंहार से उबर नही पा रहा है वही,एक और प्रधान की दबंगई सामने आ रही है।विगत दिनों भवानीपुर गांव में 108 बीघा चारागाह की जमीन को खाली कराने हेतु जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने गुहार लगाई थी इससे नाराज ग्राम प्रधान मुन्ना मौर्या ने शिकायतकर्ता राजू पटेल को रास्ते मे रोककर पीट दिया।जिससे आक्रोशित ग्रामीण व युवक मंगल दल के कार्यकर्ता एसपी से गुहार लगाने पहुंचे लेकिन पुलिस अधीक्षक के न मिलने पर राबर्ट्सगंज कोतवाल को प्रार्थनापत्र देकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया और अपने जान माल की रक्षा हेतु गुहार लगाई।युवक मंगल दल के जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया कि पूरा मामला जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में है लेकिन न जाने किस दबाव में अब तक जिला प्रशासन ने उक्त प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई नही की।जबकि हाल ही में एक प्रधान के द्वारा नर संहार किया जा चूका है,कल की घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है,क्या शिकायतकर्ता ऐसे ही पीटे जाएंगे और पुलिस प्रशासन ऐसे ही मूक दर्शक बना रहेगा।चूंकि प्रधान अपने आपको ऊंची पहुंच वाला व्यक्ति बताता है,कहीं ऐसा तो नही कि प्रशासन की चुप्पी का कहीं ये ही कारण तो नही।ग्रामीणों ने उक्त प्रधान के द्वारा मिल रही धमकी व किये जा रहे मार;पीट से अपनी जान को खतरा बताया है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि चारागाह की भूमि प्रशासन द्वारा खाली नही की गई और दोषी प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई नही की गई तो हमारा प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री से मिलकर पूरे घटनाक्रम को अवगत करायेगा।उक्त अवसर पर मनोज कुमार दीक्षित,राजू पटेल,राम आधार,भगवानदास आदि लोग उपस्थित रहे।

Translate »