पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक में वितरित किया गया प्रमाणपत्र

सोनभद्र।पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक सोनभद्र बार ऐसोसिएसशन के सभागार में आयोजित किया गया। इस बैठक में पूर्व में संचालित हो रही योग कक्षाएं जो किन्ही कारणों से बंद हो गयी है उन्हें किस तरह चालू कराया जाय इस पर विचार विमर्श किया गया है।

इन योग कक्षाओं के माध्यम से अधिक से अधिक योग शिक्षक तैयार करना है ताकि यह योग शिक्षक जिले के ग्रामीण इलाकों में पुहचकर अधिक से अधिक योग का प्रचार करे ।जिससे लोग निःशुल्क योग कक्षाओं से जुड़ कर निरोग रहे। इसके साथ ही आज बैठक के बाद भारत सरकार द्वारा आन लाइन कराई गई आरपीएल परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरण किया गया है।

सोनभद्र में आज पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की मासिक बैठक जिला कचहरी में स्थित सोनभद्र बार ऐसोसिएसशन के सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में जिले के सभी योग कक्षाओं के योग शिक्षक और योग समिति व युवा भारत के पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस बैठक में बंद हो चुकी निःशुल्क योग कक्षाओं को पुनः शुरू करने के विषय पर गहन चर्चा किया गया , जिसमे यह बात रखी गयी कि जो निःशुल्क योग कक्षा शुरू करेगा उसे 10 दरी और साउंड बॉक्स योग समिति की तरफ से दिया जाएगा।

इस बैठक में पूर्व में संचालित हो रही योग कक्षाएं जो किन्ही कारणों से बंद हो गयी है उन्हें किस तरह चालू कराया जाय। इस पर विचार विमर्श किया गया है। इन योग कक्षाओं के माध्यम से अधिक से अधिक योग शिक्षक तैयार करना है

ताकि यह योग शिक्षक जिले के ग्रामीण इलाकों में पुहचकर अधिक से अधिक योग का प्रचार करे जिससे लोग निःशुल्क योग कक्षाओं से जुड़ कर निरोग रहे। इसके साथ ही आज बैठक के बाद भारत सरकार द्वारा आन लाइन कराई गई आरपीएल परीक्षा का प्रमाण पत्र वितरण किया गया है।इस अवसर पर सुनील श्रीवास्तव,रवि प्रकाश त्रिपाठी,ओमप्रकाश यादव,जितेंद सिंह,पूनम जी,चन्द्रकान्त मिश्रा,रवि पांडेय,मोहर देव पांडेय ,सुरेंद्र नाथ तिवारी,बद्री पटेल,एसपी सिंह,विनोद कुमार शर्मा,संकट मोचन,आशीष पाठक, सुनील चौबे,चंद्र बहादुर सिंह,पूनम सोनी,प्रतिभा सोनी,उषा द्वीवेदी,कमलेश पांडेय ,छविंद्र सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Translate »