चार्जिंग में लगा था मोबाइल फोन, ईयरफोन लगाकर मूवी देख रहा युवक, विस्फोट, 1 की मौत, 2 घायल

उत्तर प्रदेश।


गरा।मोबाइल फोन, खासकर स्मार्ट फोन वर्तमान में हर वर्ग के युवाओं से लेकर बड़ों तक की पहली पसंद बन चुकी है, लेकिन इसके उपयोग में जरा सी लापरवाही की जाए तो यह जानलेवा बन सकती है. ऐसा ही मामला यूपी के आगरा में सामने आया है, जहां पर एक युवक मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाया और कान में ईयर फोन लगाकर मूवी देखने लगा, इसी दौरान फोन में विस्फोट हो गया, जिससे मूवी देख रहे युवक की मौत हो गई, जबकि बाजू में सो रहा उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया

विस्फोट सुनकर जब उसकी मां वहां पहुंची तो उसे भी करंट लगा, जिससे वह भी घायल हो गई. यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार 26 जुलाई की दोपहर आगरा की फतेहाबाद तहसील में घटित हुआ.बताया जाता है कि नगरचंद गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र राममूर्ति सिंह अपने चचेरे भाई नीरज पुत्र राजेंद्र उम्र करीब 20 वर्ष के पास सो रहा था. नीरज अपने कान में मोबाइल की लीड लगाकर मूवी देख रहा था. मोबाइल चार्ज भी हो रहा था, तभी अचानक मोबाइल फट गया. मोबाइल फटते ही पूरे कमरे में अंधेरा छा गया. धर्मेंद की मां सुखवंती धमाके की आवाज सुनकर दौड़ी आईं. कमरे के अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. दोनों युवकों के शरीर से धुआंं निकल रहा था

बचाने आई मां तो लगा करंट

सुखवंती के मुंह से चीख निकल गई और बच्चों को बचाने के लिए उनके कान में लगी ईयर फोन की लीड निकालने का प्रयास करने लगी, लेकिन दोनों के अंदर करंट होने के कारण सुखवंती भी झटका खाकर दूर जा गिरी. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इक_ा हो गए. लोगों ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल के चार्जर की लीड निकालकर दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए फतेहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया. वहीं धर्मेंद्र का इलाज चल रहा है

मोबाइल के उपयोग के पहले यह सावधानी जरूरी

– मोबाइल फोन को कभी तकिये के नीचे रखकर न सोएं. चार्ज करते समय भी मोबाइल को बिस्तर या कपड़ों के पास न रखें

– मोबाइल को कभी भी अपने शर्ट की जेब में या सीने के पास न रखें. इससे रेडिएशन का खतरा तो रहता ही है, लेकिन मोबाइल ब्लास्ट की स्थिति में व्यक्ति की जान भी जा सकती है

– मोबाइल को रात भर कभी चार्ज न करें. कभी भी डुप्लीकेट या लोकल चार्जर का उपयोग न करें. हमेशा जिस कंपनी का फोन है, उसी कंपनी द्वारा मुहैया किए जाने वाला चार्जर का इस्तेमाल करें

– मोबाइल चार्ज करते समय किसी तरह के एडेप्टर का उपयोग न करें

– मोबाइल चार्ज करते समय उसे धूप में न रखें. चार्ज करते समय मोबाइल को केस या कवर से बाहर निकाल दें. यदि मोबाइल गर्म हो रहा है तो उसका उपयोग न करें. फोन में कोई खराबी आए तो लोकल शॉप पर न सुधरवाएं

– मोबाइल चार्ज करते समय उस पर कोई दूसरी चीज या दबाव न डालें. जहां तक संभव हो कार के मोबाइल चार्जिंग एडॉप्टर का उपयोग करने से बचें

Translate »