मनोरंजन डेस्क।भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के ससुर कन्हैया सिंह का निधन हो गया है। वह पिछले कुछ सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका इलाज काफी समय तक मुंबई के टाटा अस्पताल में भी चला लेकिन 26 जुलाई को उनका निधन हो गया। मोनालिसा ने एक वेबसाइट से इस बारे में बातचीत की है।
मोनालिसा ने शेयर की यादें:
मोनालिसा ने कहा-वह मेरे बहुत करीब थे। वह मुझे बहुत मानते थे, मुझसे कई सारी बातें शेयर करते थे, मगर आखिरी वक्त में मेरी ननद (रिया सिंह) सारी सेवा कर पाईं क्योंकि उनको गांव अतरौलिया लेकर जाना पड़ा। डॉक्टर जवाब दे चुके थे और उनका सारा कुछ गांव के घर से ही जुड़ा था। किसी भी न्यूजपेपर में मेरी न्यूज और फोटो देखकर वो अलग करके रखते थे। वीडियो कॉल में मेरी और विक्रांत से कल ही आखिरी बार बात हुई थी।
विक्रांत से की है मोनालिसा ने शादी :मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह 2017 में बिग बॉस के घर में शादी की थी। मोनालिसा बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही हैं। दोनों ने संईया तूफानी, मेहरारू बिना रतिया कैसे कटी , प्रेम लीला जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal